۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
पाकिस्तान

हौज़ा/ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने जडनवाला में ईसाई इबादतगाहों में आग लगाने के मामले में शामिल दो मुख्य आरोपियों सहित 140 चरमपंथियों की गिरफ्तारी की सूचना दी हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया हैं पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने जडनवाला में ईसाई इबादतगाहों में आग लगाने के मामले में शामिल दो मुख्य आरोपियों सहित 140 चरमपंथियों की गिरफ्तारी की सूचना दी हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में मस्जिदों से ऐलान कर जनता को भड़काने वाले मुख्य आरोपी भी शामिल हैं और उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई हैं।

गौरतलब है कि कल पाकिस्तान के फैसलाबाद के उपनगर जाडनवाला में गुस्साई और हिंसक भीड़ ने 20 चर्चों और एक ईसाई समुदाय को आग लगा दी थी चरमपंथी खुलेआम चर्चों को लूटते और अपवित्र करते रहे, लेकिन उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहां हैं।

याद रहे कि पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नक़वी ने इन हमलों को सोची समझी साजिश करार दिया और कहा कि यह हमारे प्यारे देश की शांति और व्यवस्था को नष्ट करने का प्रयास है जिसे हम किसी भी तरह से सफल नहीं होने देंगे,

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .